Search This Blog

Saturday 8 April 2017

मुस्कान हमारी जिंदगी का एक खूबसूरत सा तोहफा है , लेकिन कई बार हम सोचते है कि हमारे पास मुस्कराने के लिए कोई वजह भी तो नहीं, इस वजह को ढूंढते -ढूंढते हम आज (वर्तमान ) के खूबसूरत लम्हों को जीना भूल जाते है। ये भूल जाते है कि हमारे चेहरे की मुस्कान किसी को नई ऊर्जा और उत्साह देती है।इस मुस्कान में कुछ तो जादू है , जो पल भर में हमारी बहुत सारी परेशानियों को छूमंतर कर देती है।जिंदगी का हर एक पल बहुत खूबसूरत है , उस पल को हमें समय से चुराना है। इस मुस्कान को बरकरार रखने के लिए छोटी -छोटी खुशियाँ तो प्रत्येक दिन हमारे आँगन में दस्तक देती हैं, बस उन्हें सहेजने का हुनर सीखना है, बड़ी -बड़ी खुशियों की तलाश में आज की खुशियों को दाव पर लगाना कहाँ की अक्लमंदी है ? इसीलिए हर पल , हर लम्हे को मुस्कुराते हुए जीना ही जिंदगी है। भविष्य की चिंता करना अच्छी बात है, लेकिन चिंता की चिता में हर पल जलना ठीक है क्या ? मुस्कुराते चेहरे हमेशा खूबसूरत लगते है। आप भी जिंदगी की इन छोटी -छोटी खुशियों को बटोर लीजिए, कहीं देर न हो जाए। बस मुस्कराने की वजह अपने आप ही मिल जायेगी

1 comment:

Featured post

बारिश

बारिश की इन बूंदों को सहेज लेना चाहती हूँ अपनी हाथों की अंजुली में आने वाली पीढी के लिए लेकिन कितना अजीब है न !! ऐसा सब सोचना.....