Search This Blog

Tuesday, 28 July 2020

बारिश

बारिश की इन बूंदों को
सहेज लेना चाहती हूँ
अपनी हाथों की अंजुली में
आने वाली पीढी के लिए
लेकिन कितना अजीब है न !!
ऐसा सब सोचना...।
समय के साथ-साथ
विचारों में परिवर्तन होना
स्वाभाविक है ना...।
अपने बचपन में अक्सर
बारिश में खड़े होते थे
दोनों हाथ फैलाकर...
और पानी के प्रवाह में
बहती थी हर घर के आगे से
कागज की कश्ती....।
और मिट्टी की उस
सौंधी खूशबू में
सुगंधित होता था
नादान बचपन
लेकिन ! आज...
वो नादान सा बचपन
झांक रहा है खिड़की से
उन नन्हीं बूंदों को...
अकुलाई सी नजरों से।
डाँ. कमला शर्मा

No comments:

Post a Comment

Featured post

बारिश

बारिश की इन बूंदों को सहेज लेना चाहती हूँ अपनी हाथों की अंजुली में आने वाली पीढी के लिए लेकिन कितना अजीब है न !! ऐसा सब सोचना.....