Search This Blog

Saturday, 22 April 2017



संदेश


उगते सूरज ने सिखाया,
कर्तव्य पथ पर चलते रहना।
सूरज की तपिश ने दिया,
मेहनतकश बनने का संदेश।
मेहनत की गरमी में जलकर,
दुनिया को रोशन करना।
बादलों, आँधी ने दिया,
कर्तव्यपथ पर बाधाओं का संदेश।
घनेरे बादलों के बीच भी,
अपने पथ पर डटे रहना।
देता है अपना वजूद बनाए रखने का संदेश।
ढलते सूरज ने सिखाया,
विनम्र भाव से शीश झुकाना।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बारिश

बारिश की इन बूंदों को सहेज लेना चाहती हूँ अपनी हाथों की अंजुली में आने वाली पीढी के लिए लेकिन कितना अजीब है न !! ऐसा सब सोचना.....