Search This Blog

Tuesday 18 July 2017

ये सलीका...


जिंदगी की चादर में
जब भी सलवटें आतीं
उन्हें सलीके से समेट कर
तह की परत चढ़ाती
और तर्जुबे के तौर पर
स्मृति की अलमारी में
सहेज लेती ये सलीका।
इस चादर की हर परत में
मैंने सीखा जीने का सलीका
जो जिंदगी की सलवटों में
तर्जुबे की मखमली
चादर बनकर...
नर्म से अहसास से
मुझे सहलाती
और ये लकीरें सिमटकर
तब्दील हो जातीं ...
खुशियों की मखमली
ओढ़नी में.....।

कमला शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Featured post

बारिश

बारिश की इन बूंदों को सहेज लेना चाहती हूँ अपनी हाथों की अंजुली में आने वाली पीढी के लिए लेकिन कितना अजीब है न !! ऐसा सब सोचना.....